होली
होली कुछ इस तरह मना लीजिए,
दिल मिले न मिले हाथ मिला लीजिए,
थोड़ा अबीर, थोड़ा गुलाल
आसमान में फैला लीजिए,
हाथ बढ़ा के किसी रूठे को मना लीजिए,
रंगों में थोड़ा प्यार और तकरार
मिला लीजिए,
भूल सारे गिले-शिकवे ,
केवल प्यार दीजिए ,
छोटे बड़े सबका सम्मान कीजिए
होली के रंगों को जीवन में भी उतार लीजिए
गालों के गुलाबी रंग को थोड़ा सहला लीजिए,
लाल रंग को अपनी शक्ति बना लीजिए,
हरे रंग से मन में हरियाली सजा लीजिए,
पीले रंग सा उल्लास जगा लीजिए,
भर दो आसमानी रंग को जीवन में,
और इन ख़ुशियों से झोली भर लीजिए
होली कुछ इस तरह से मना लीजिए ..