होली में बेजुबानों का ख्याल रखें
प्रिये मित्रों आप सब को होली की ढेरों बधाईयाँ , मुबारकबाद आप होली खेले जमके खेलें , उमंग से खेलें .कोई हर्ज़ नहीं है ,मगर कृपया अपने पालतू पशुओं का और अन्य पशुयों का ख्याल रखें .उनपर रंग ना फेंके . रंगों में जो रासायनिक तत्व होते हैं जो इनकी त्वचा के लिए हानिकारक होते हैं. इन्हें इन बेजुबानो को कई तरह चर्म रोग हो जाते . वोह बेजुबान होते हैं अपना दर्द ,पीड़ा या कष्ट बता सकते नहीं. उनका कष्ट इंसान होने के नाते हमें समझना चाहिए.