होता समय बहुत बलवान
होता समय बड़ा बलवान…. (कविता)
रखना मानव इसका ध्यान
होता समय बहुत बलवान
रहता यह जब जिसके पास
वह ही उस पल होता खास
चतुर्दिशा में इससे सबने
पाया वैभव यश,सम्मान
होता समय बड़ा बलवान…
अगर समय का नहीं है साथ
खाली ही रहता है फिर हाथ
करो भले तुम कितने ही काम
मिलता इच्छित नहीं परिणाम
होता जब यह है अनुकूल
बन जाते सब ही धनवान
होता समय बहुत बलवान….
कोई नहीं यहाँ पर बलशाली
कहाँ गये रावण, कुंभ, बाली
देता सबको इतिहास है सीख
समय मंगाता सबसे ही भीख
लड़ते जो भी अड़ करके
करता चूर- चूर अभिमान
होता समय बड़ा बलवान…..
देव- दनुज सब ही अनुकूल
चल मत मानव तू प्रतिकूल
समझ समय अब भी है शेष
बदल नही तू लालचवश वेष
आपाधापी की दुनियां में
बनी रहे जीवित पहचान
होता समय बड़ा बलवान…
डाॅ. राजेन्द्र सिंह राही
9918779472
दिनांक 19-11-2020