हिन्द ऐसा चाहिए
?मंच को मेरा नमन?
मनहरण घनाक्षरी वार्णिक छंद
विषय—- सैनिक
**********************************
मातृ भूमि आन पर,
खेल रहे जान पर,
लक्ष्य देश मान धर,
साहस उन मानिए।
सीमा पर डटें रहें,
शीत गर्मी बँटें रहें,
शत्रु आँख फोड़ कर,
हिन्द उर्जा जानिए।
देश भक्ति गीत पर,
सुर तान भीत पर,
हित नित प्रीत भर,
स्वर ऐसा ठानिए।
तीन रंग शान पर,
वीर धीर गान पर,
शूल पे थकान धर,
भाव ऐसा तानिए।
शीला सिंह बिलासपुर हिमाचल प्रदेश ?