“हिन्दी” : राष्ट्रभाषा कब बनेगी….?
“हिन्दी” : राष्ट्रभाषा कब बनेगी….?
ווווווווווווו×
हिन्दी की इतनी दुर्दशा ,
मुझसे देखी नहीं जाती !
अपने ही देश में ये भाषा ,
कदापि पूजी नहीं जाती !!
व्यापक प्रसार के बाद भी ,
बस, आधिकारिक राजभाषा
का दर्जा ही यह पा सकी !
कोई भी सरकार आज तक…
राष्ट्रभाषा इसे न बना सकी !!
कई प्रदेशों में तो ये भाषा ,
क्षेत्रीयता का शिकार हो रही !
स्कूल, काॅलेज, कार्यालय में यह ,
क्षेत्रीय भाषा के नीचे ही दब रही !!
इतनी सरल व मधुर रहकर भी ,
सबके दिलों में ये न बस सकी !
देश की क्षुद्र राजनीति के चलते ही ,
राष्ट्रभाषा बनाने का मुद्दा न गरमा सकी !!
कितनी सरकारें आती जाती रही…
बस, नफा-नुकसान ही देखती गई !
राष्ट्रभाषा के मुद्दे को ताक पर रख ,
बस, खुद की ही उड़ान भरती गई !!
इस प्यारी भाषा को आगे बढ़ाने को ,
सब मिलकर प्रयास करना होगा !
दलगत राजनीति से ऊपर उठकर….
आपस में बेहतर संवाद करना होगा !!
हिन्दी भाषा के सबसे आगे बढ़ने से ,
कोई अन्य भाषा भी पीछे नहीं होगी !
बस, हिन्दुस्तान की आन, बान, शान हेतु ,
इस भाषा को खास पहचान बनानी होगी !!
इसे कोई राज्य अपने अहम से ना जोड़ें ,
इस भाषा का हरेक दिल से नाता जोड़ें !
यह भाषा तो देश के कण-कण में बसी है….
इस कोमल भाषा से दिलों की नफ़रत छोड़ें !!
सब मिलकर जब सार्थक प्रयास करेंगे तो ,
एक दिन अवश्य ही कामयाब हम हो सकेंगे !
जन-जन में इस भाषा के प्रति जागृति लाकर ,
हिन्दी को राष्ट्रभाषा का दर्जा हम दिला सकेंगे !
एवं हिन्दी को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिला सकेंगे !!
स्वरचित एवं मौलिक ।
सर्वाधिकार सुरक्षित ।
अजित कुमार “कर्ण” ✍️✍️
किशनगंज ( बिहार )
दिनांक : 14 सितंबर, 2021.
“”””””””””””””””””””””””””””””””””
सभी साहित्य प्रेमियों को “हिन्दी दिवस” की
हार्दिक शुभकामनाऍं….???????