हिंदी का जुनून
बच्चे बच्चे में होगा हिंदी का जुनून
तभी मिलेगा लेखनी को सुकून
अंग्रेजों ने अब तक भाषा की वफादारी दिखलाई है
अब बारी हमारी है
हिंदी को सरताज बनाना हमने
ऐसी करनी अब तैयारी है
अब होगा हिंदी का बोलबाला हर ओर
नाचेंगे हिंदी के मोर सब ओर
जरा इस सरलता को अपनाइये तो
विदेशी को कुछ समय के लिए हटाइये तो
अपनी भाषा का महत्व जान जायेंगे
फिर कदर करनी इसकी जान जायेंगे ।
जानते हैं अंग्रेजी है आज की जरूरत
लेकिन माँ को नहीं भूल जाना है ।
प्रभावी होना है साथ साथ अंग्रेजी में
लेकिन हिंदी को भी वही सम्मान दिलाना है ।
कस ली है कमर लेखनी ने
साथ बस मित्रों का पाना है
अब तो हमने मिलकर इतिहास रचाना है
हिंदी को विश्व भर में चमकाना है