हार हैं ही क्या
सोच रहा हूं कुछ दिनों से हार हैं ही क्या
होता हैं ऐसा क्या जिनको मिलती ये हार
कहलाता सबसे बड़ा शिक्षक यहां
बुरी आदत सुधार कर हैं जाता यहां
एक नई शुरुवात की पहचान हैं ये हार
नई कोशिश करने की प्रोत्साहन ये हार
इसके आने से विश्वास हैं डगमगाए
पर धैर्य रखने से हौसला बढ़ जाएं
जिसकी ज़िंदगी में ना आती हों ये हार
उसकी जीत का ना हों कोई भी आधार
माना थोड़ी तकलीफ होती हैं इसमें
पर बुरा कभी ना होता हैं इसमें
ना हो निराश ना हों परेशान इससे
तो चलते रहे और हार से सीखते रहें।