हर घर तिरंगा
माँ तुम एक तिरंगा लाना
हमको छत पर है फहराना
आने ही वाला है न्यारा
आज़ादी का उत्सव प्यारा
वीरों ने जब जान गवाई
ये आज़ादी हमने पाई
हम अपनी श्रद्धांजलि देंगे
उनको शत शत नमन करेंगे
देश हमें है सबसे प्यारा
इसकी सेवा धर्म हमारा
झंडे को हम शीश झुकाकर
पूजेंगे जन गण मन गाकर
झंडे का सम्मान करेंगे
कभी न इसको झुकने देंगे
गूँजेंगा जया हिंद का नारा
हैरां होगा ये जग सारा
एकता अपनी दिखलायेंगे
हर घर झंडा फहरायेंगे
झंडे को फहराएँ कैसे
इसकी शान बढ़ाएँ कैसे
माँ तुम सारे नियम बताना
फ़र्ज़ हमारे सब समझाना
ख़ूब बड़े जब हो जाएंगे
काम देश के हम आएंगे
06-08-2022
डॉ अर्चना गुप्ता