हम लड़के हैं, हमें अपने जज्बात जताना नहीं आता.
हमें दिल की बात कभी अल्फाजों में बताना नहीं आता,
हम लड़के हैं, हमें अपने जज्बात जताना नहीं आता.
1) अरे आंखें लाल नहीं होती तो क्या हम में जज्बात नहीं है?
जज्बात तो हैं मगर उन्हें किसी के आगे दिखाना नहीं आता.
2) हम इन लड़कियों की तरह हर बात पर रोया नहीं करते,
क्योंकि हमें अपना दर्द आंसुओं से दिखाना नहीं आता.
3) सर रखा माँ की गोद में रोकर यह अपने सारे गम भुला लेती हैं,
पर हम वो बदनसीब हैं जिनके हिस्से में यह खजाना नहीं आता.
4) लाखों ज़ख्म है, और हजारों बिन भरे घाव हैं इस दिल पर,
बस तकल्लुफ ये है कि हमें अपने हालात बताना नहीं आता.
5) जब भी देखोगे हमारे चेहरे पर एक प्यारी मुस्कान मिलेगी,
कौन कहता है हमें मुस्कान के पीछे दर्द छुपाना नहीं आता?