हम भारतीय हैं..।
भारत देश में रहने वाले,
करते जिसकी आरती हैं,
वह तिरंगा भारतीय है ,
सम्मान में इसके जान दी है ,
हम भारतीय हैं …।
हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई ,
जैन बौद्ध और पारसी हैं ,
देश भक्ति के रंग में डूबे ,
प्रथम कहलाते भारतीय है ,
हम भारतीय हैं …।
बोली भाषा या संस्कार हो ,
गुनगुनाते एक राष्ट्रगान हैं ,
जन-गण-मन अधिनायक जय हो ,
बस मातृभूमि से प्यार है,
हम भारतीय हैं …।
भ्रातृत्व भाव से रहने वाले ,
वसुधैव कुटुंबकम् कहने वाले ,
स्वतंत्रता के लिए लड़ने वाले ,
गणतंत्र राष्ट्र अपनाने वाले ,
हम भारतीय हैं …।
वीरगति को पाने वाले ,
देश की रक्षा में प्राण लुटा दें,
प्रहरी बनकर खड़ा है आगे ,
वह भारत मांँ का लाल है ,
हम भारतीय हैं …।
रचनाकार –
बुद्ध प्रकाश ,
मौदहा हमीरपुर ।