*हमें कुछ दो न दो भगवन, कृपा की डोर दे देना 【हिंदी गजल/गीतिक
हमें कुछ दो न दो भगवन, कृपा की डोर दे देना 【हिंदी गजल/गीतिका】
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
(1)
हमें कुछ दो न दो भगवन, कृपा की डोर दे देना
तुम्हारी हो जिधर चर्चा , हृदय उस ओर दे देना
(2)
हजारों साल से भटका, हुआ हूँ मृत्यु-जीवन में
प्रभो ! इस जन्म में तो मुक्ति, की शुभ भोर दे देना
(3)
न जाने जन्म से कितने ,तुम्हारे ध्यान में डूबा
झलक कुछ रूप-रस-माधुर्य, की चितचोर दे देना
(4)
न रहना चाहिए पिछला ,तनिक भी कर्ज प्रभु बाकी
लिखा हो भाग्य में जो कष्ट ,सब घनघोर दे देना
(5)
जो भोला मन तुम्हें भाता रहा है सिर्फ हे भगवन !
हमें छल से परे चातुर्य, का वह छोर दे देना
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
भोर = सुबह
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
रचयिता : रवि प्रकाश ,बाजार सर्राफा
रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 999761 5451