हमारा घर छोडकर जाना
हमारा घर छोडकर जाना
पराए शहर में बस जाना
अंजान लोगों के बीच रहना
अपनो को याद करते रहना
चाह कर भी अपने दोस्तों से बात ना कर पाना
हमारा दिल करता है अपने गांव में फिर से जाकर बस जाना
मगर भविष्य की चिंता आगे बढ़ते जाना
फिर से लौट कर वापस गांव आना
वही प्यार वही मस्ती दुबारा दोस्तों के साथ करना
कुछ दिन बाद छुट्टी के दिन ख़त्म हो जाना
फिर से पराए शहर वापस लौट जाना
हमारा घर छोडकर जाना
पराए शहर में बस जाना
पराए शहर में बस जाना।