हमने माना
हमनें माना कि हालात ठीक नहीं हैं
हमनें जाना कि जज्बात ठीक नहीं हैं
एक दिन सब ठीक हो जाएगा जरूर
हमनें ठाना लिया कि हारना ठीक नहीं हैं
सब फिर से मुसकुरायेगे मिल – जुल कर
हमनें सुना हैं कि गम का रोना ठीक नहीं है
तुम हौसला रखना और हिम्मत भी हर हाल में
हमनें देखा हैं टूटना हद से ज़्यादा ठीक नहीं हैं
दवा नहीं गर तो दुआ ही सही हैं इस वक़्त में
हमनें महसूस किया यूँ चुपचाप रहना ठीक नहीं हैं
एक आशा एक उम्मीद की किरन बहुत हैं अंधकार में
हमनें कहाँ आधियो के डर से चराग बुझाना ठीक नहीं हैं
माना आज बहुत उदासी हैं चारों तरफ वबा से
हमनें सोच लिया हताश और निराश होना ठीक नहीं हैं
सकारत्मक विचारो से खुद और सबको जगाओ मन से
हमनें माना नकारात्मक विचारो में गुम होना ठीक नहीं हैं
शमा परवीन बहराइच उत्तर प्रदेश