हमने किस्मत से आंखें लड़ाई मगर
हमने किस्मत से आंखें लड़ाई मगर
लोग किस्मत का मारा समझने लगे
हमने औरों को मंजिल दिखाई मगर
लोग हमको बंजारा समझने लगे–हमने किस्मत से
दुनिया को था भ्रम टूट जाएंगे हम
ना किया हमने गम ना ऑ॑खें ही नम
हमने लोगों की हिम्मत बंधाई मगर
लोग हमको ही हारा समझने लगे–हमने किस्मत से
साथ अपनों का ना खुदा का मिला
किससे शिकवा करें और किससे गिला
हमने लोगों को लाठी थमाई मगर
वो हमी को बेसहारा समझने लगे–हमने किस्मत से
हाथ थामें किसी का हमसफ़र बनें
इन जीवन की राहों के रहगुजर बनें
हमने सबसे प्रीति निभाई मगर
लोग हमको आवारा समझने लगे–हमने किस्मत से
‘V9द’ हैरत ना कर है जहाॅ॑ बेखबर
कोई सहारा न दे तो भी कर ले बसर
हमने मेहनत की रोटी कमाई मगर
लोग हमको नाकारा समझने लगे–हमने किस्मत से