हनुमान जयंती
#जन्मदिनविशेष
धीरे धीरे हनुमान जी का रूप परिवर्तन हो रहा है । पहले हनुमान जी वानर प्रजाति के सहनशील, विद्वान एवं विशाल हृदय वाला सहयोगी दिखते थे परंतु कालांतर में इनके रूप में विशाल परिवर्तन हुआ अब वो वानर से शेर का रूप ले लिए जो खूंखार एवं एग्रेसिव है । इसलिए मेरा मानना है जहां धर्म राजनीतिक प्रेरित हो वहीं धर्म का पतन संभव है ।