हंसी का महत्व
हंसी का महत्व
हमारे व्यक्तित्व में निखार उपजाती है हंसी
प्रेमियों को आनंद-पयोधी में डुबाती है हंसी
हमारे बहुत सारे ग़मों को भुलवाती है हंसी
संघर्षमय जीवन जीने की कला सीखाती है हंसी।
हंसी हमारे सुखद जीवन का अद्भुत टूल है
हंसी जीवन-जहाज का ऊंचा सा मस्तूल है।
हंसी जोक्स है, मिमिकरी है, चुटकुलें है
हंसी हरती हमारे जीवन की मुश्किलें है।
हंसी इंसान को फौलादी बनाती है
हंसी बाधाओं पर कहर बरसाती है
हंसी में असीम शक्ति है,भक्ति है,आशक्ति है
हंसी हमारे अंदर की स्पष्ट अभिव्यक्ति है।
हंसी हमारे संतुष्ट जीवन का परिचायक है
हंसी कटुता को मधुर बनाने में सहायक है।
हंसी दयालुता है,शालीनता है,मानवता है
हंसी हटाती हमारी अंदर की मलिनता है
हंसी कुदरत का एक बड़ा वरदान है
हंसी अल्लाह का नायाब फरमान है
हंसी हमारी सारी कठिनाईयों को जाया करती है
हंसी कामयाबी के शिखर तक पहुंचाया करती है
हंसी एक ताकत है एक खूबसूरत तोहफा है
हंसी बहुतों के लिए एक बड़ी योग्यता है।
हंसी की दुनिया बड़ी न्यारी होती है
हंसी दुश्मनों पर बडी भारी होती है।
हंसी में एक आन है, शान है,सम्मान है
हंसी हमारी आपकी सबकी पहचान है।
हंसी बहुत सारे गुणों का सुन्दर मेल है
हंसी हमारे जीवन का अद्भुत खेल है।
हंसी मानव और पशु में विभेद करती है
हंसी अपनों की मतभेद को हरती है।
हंसी खुशी है,जीने के लिए बहुत जरूरी है
ऐ इंसान, हँसो चाहे सम्मुख जो मजबूरी है।