Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
25 May 2024 · 4 min read

स्वार्थी मनुष्य (लंबी कविता)

मानव ने पूरी धरती पर ,
आधिपत्य है जमा लिया ।
पूरी पृथ्वी पर मानव ने ,
बस अपना घर बना लिया ।।

यद्यपि ईश्वर ने मानव के –
साथ और भी भेजे थे ।
पशु, पक्षी , पेड़ व पौधे ,
ईश्वर ने सभी सहेजे थे। ।

निर्माता ने सोचा होगा ,
अद्भुत रचना की है मैंने ।
अपनी सारी रचनाओं को ,
कुछ खास चीज दी है मैंने ।।

प्रभु ने मृग को कस्तूरी दी ,
सुन्दर पंखों से मोर सजा ।
तोते को लाल चोंच दे दी ,
सिंह क्रोध में फिर गरज़ा। ।

कोयल की वाणी बहुत मधुर ,
कुत्ते को मिली वफादारी ।
बस मानव को बुद्धि दे दी ,
ये सब गुण पर सबसे भारी ।।

ईश्वर ने सब निर्माण बाद ,
पृथ्वी पर सबको पहुंचाया ।
निर्माता अपनी कृतियों से ,
मन ही मन में इतराया। ।

निश्चिंत हुए जब ब्रह्मा जी ,
नव रचनायें लाने को ।
शांति पूर्ण एकांतवास में,
लग गए ध्यान लगाने को ।।

ईश्वर ने लाखों बर्षों तक ,
अपना ध्यान नहीं खोला ।
कर पूर्ण साधना परमेश्वर ने ,
सर्वप्रथम बस यह बोला। ।

” देखूँ मैं जाकर पृथ्वी पर ,
मेरी संतानें कैसी हैं ?
भेजी सब गुण से परिपूर्ण ,
क्या अब तक वे सब वैसी हैं ??”

चलने लगे ईश पृथ्वी पर ,
मन में था संतोष बहुत ।
सब रचनाओं में तालमेल के
दृश्य हेतु था जोश बहुत ।।

सोचा पशु, पक्षी व मानव ,
एक साथ खाते होंगे ।
कोयल और मनुष्य साथ में
मेरे गुण गाते होंगे ।।

वृक्षों और मनुष्यों में जब ,
भाईचारा देखूँगा।
आज सहस्रवर्षोपरांत मैं ,
जग ये सारा देखूँगा। ।

पहुँचे जब जंगल में ब्रह्मा ,
देखा वहाँ शोर अत्यंत ।
हिरण तीर से घायल होकर ,
तडपा बहुत हुआ प्राणांत ।।

थोड़े से वे दुखी हुए पर ,
आगे बढ़ने लगे तभी ।
दृश्य प्रभु ने ऐसा देखा ,
जैसा देखा नहीं कभी ।।

सिंह , व्याघ्र , मृग , भालू , हाथी ,
क्लांत हो रहे चारों ओर ।
बिज़ली के गर्जन के समान ,
वहां हो रहा पल पल शोर ।।

बंदूक चलाई हाथी पर ,
तो हाथी हुआ धराशायी ।
पशुओं के क्रंदन को सुनकर ,
आँख ईश की भर आई ।।

प्रभु ने सोचा कुछ कुछ बालक ,
बड़े अधर्मी होते हैं ।
किन्तु कई ऐसे भी हैं जो
बीज़ धर्म के बोते हैं ।।

पहुँचे प्रभु समुद्र किनारे ,
देखा वहाँ तैरता जाल ।
मछली उसमें फंसा फंसाकर ,
मानव खींच रहा तत्काल ।।

चलते चलते आगे पहुँचे ,
देखा वहाँ घिनौना काम ।
बकरी , मुर्गे , कुत्ते , सूअर ,
मानव काट रहा अविराम ।।

पेड़ काट डाले मानव ने ,
छीन लिया सबका आवास ।
काट काटकर पशुओं को , वो
बड़े चाव से खाता मांस ।।

क्लांत हो गया ईश्वर का मन,
अंधकारमय लगती राह ।
” क्यों मैंने भेजा मानव को !”
भरी प्रभु ने मन में आह ।।

” मेरी इस सुन्दर सृष्टि को ,
मानव ने बर्बाद किया ।
मैंने मानव रचना करके ,
बहुत बड़ा अपराध किया ।।

” मानव ने पूरी धरती पर
आधिपत्य है जमा लिया।
पूरी पृथ्वी पर मानव ने ,
बस अपना घर बना लिया ।।

” पशु , पक्षी , पेड़ और पौधे ,
सबको मानव मार रहा ।
मेरी इस रचना करने का ,
सारा श्रम बेकार रहा ।।”

क्रोध भरा ब्रह्मा के मन में,
बोले , ” मानव रोयेगा ।
स्वास्थ्य , प्रकृति व जीवनशक्ति ,
को ये मानव खोयेगा। ।

धरा संतुलन बिगड़ जायेगा,
तब बीमारी ढोयेगा ।
वैसा ही काटेगा ,
जैसा भी बीज़ यहां पर बोयेगा ।।

पानी, भोजन बिना अरे क्या ,
पल भर भी रह पाएगा ।
तब कर्मों को सोच सोचकर ,
ये मनुष्य पछतायेगा ।।

इस धरती के तंत्र हेतु ,
केवल मानव ही मुख्य नहीं ,
पशु , वृक्ष ,वायु व नदियां ,
आवश्यक हैं यहां सभी ”।।

उसी क्रोध से , उन्हीं कर्म से,
मानव दण्डित होता है ।
प्रकृति का प्रकोप मनुज पर ,
अधिक प्रचण्डित होता है ।।

भोग रहा है कर्मों का फल ,
असमय वर्षा व तूफान ।
चक्रवात , पृथ्वी का कंपन ,
अरे ! सुधर जा ओ इंसान ।।

महा प्रलय केदारनाथ की,
तेरे कर्मों का कारण ,
घोले वायु , जल में विष तू ,
स्वार्थ पूर्ण सब उच्चारण ।।

ऐसी बीमारी हैं जिनका ,
नहीं कोई तुझ पर उपचार ।
औषधियाँ सारी हैं उनके –
आगे बिल्कुल बेकार ।।

शुरू हुई है अभी प्रलय तो,
देखो आगे प्रकृति के खेल ।
जो तूने बाँटा है सबको,
उसको वापिस तू ही झेल ।।

वक़्त नहीं है बचा मगर ,
तू थोड़ी कोशिश करे अगर
हो सकता है सरल हो सके ,
कठिन हो गयी है जो डगर ।।

क्षमा मांग लो प्रकृति से
हो जाएँ शायद क्षमा अभी ।
यदि अभी नहीं सोचा तुमने,
तो फिर तो आगे कभी नहीं ।।

सर्वशक्तिमान ना समझो,
हाँ तुम सबसे ताकतवर ।
हाथी को भी मार डालती,
छोटी सी वो चींटी मगर ।।

वृक्ष काटकर गुनाह किया है ,
वृक्ष रोप कर प्रायश्चित ।
प्रकृति की सन्तान सभी ,
ये माफ़ करेगी तुमको निश्चित। ।

खाने को जो निर्धारित है ,
उसे बनाओ अपना भोग ।
जानवरों को खाकर के
तुम नहीं लगाओ कोई रोग ।।

जिस प्रकार तुम मांग रहे हो ,
ईश्वर से जीवन की भीख ।
उसी तरह से जानवरों की
भी तो निकला करती चीख ।।

प्रकृति के सारे घटकों को
मित्र बना लो अगर सभी ।
तो ये भूख और रोगों से
मरने देगी नहीं कभी ।।

पहल करो तो अभी करो ,
ये वक़्त कभी ना आएगा ।
आगे तो फिर सिर्फ हृदय में ,
पछतावा रह जायेगा ।।

— सूर्या

2 Likes · 174 Views

You may also like these posts

पिता
पिता
Nitesh Shah
शिव शक्ति
शिव शक्ति
Anup kanheri
समय-सारणी की इतनी पाबंद है तूं
समय-सारणी की इतनी पाबंद है तूं
Ajit Kumar "Karn"
मिन्नते की थी उनकी
मिन्नते की थी उनकी
Chitra Bisht
माँ
माँ
Dr. Chandresh Kumar Chhatlani (डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी)
छत्तीसगढ़ी हाइकु
छत्तीसगढ़ी हाइकु
Dr. Pradeep Kumar Sharma
संघर्ष
संघर्ष
Shyam Sundar Subramanian
शादी के बाद अक्सर कुछ रिश्तों में दूरी आ जाती है ।
शादी के बाद अक्सर कुछ रिश्तों में दूरी आ जाती है ।
Rekha khichi
मेरे दोहे
मेरे दोहे
Rambali Mishra
खुला पत्र ईश्वर के नाम
खुला पत्र ईश्वर के नाम
Karuna Bhalla
मधुब्रत गुंजन: एक अनूठा उपहार
मधुब्रत गुंजन: एक अनूठा उपहार
Sudhir srivastava
आज  उपेक्षित क्यों भला,
आज उपेक्षित क्यों भला,
sushil sarna
ताड़का जैसी प्रवृति और श्याम चाहती हैं,सूपर्णखा सी स्त्रियां
ताड़का जैसी प्रवृति और श्याम चाहती हैं,सूपर्णखा सी स्त्रियां
पूर्वार्थ
एक डॉक्टर की अंतर्वेदना
एक डॉक्टर की अंतर्वेदना
Dr Mukesh 'Aseemit'
हम भी जिंदगी भर उम्मीदों के साए में चलें,
हम भी जिंदगी भर उम्मीदों के साए में चलें,
manjula chauhan
ग़ज़ल
ग़ज़ल
आर.एस. 'प्रीतम'
https://15.235.203.15/ – Link vào nhà cái 188BET trang cá c
https://15.235.203.15/ – Link vào nhà cái 188BET trang cá c
88BET20315
बहनें
बहनें
Mansi Kadam
"मुझे लगता है"
Dr. Kishan tandon kranti
मनमीत
मनमीत
लक्ष्मी सिंह
🤲
🤲
Neelofar Khan
नाराज़गी मेरी
नाराज़गी मेरी
Dr fauzia Naseem shad
बलदेव छठ
बलदेव छठ
Mahesh Jain 'Jyoti'
ओ आदम! तू चल आहिस्ता।
ओ आदम! तू चल आहिस्ता।
पंकज परिंदा
*कलमें इतिहास बनाती है*
*कलमें इतिहास बनाती है*
Shashank Mishra
बात
बात
सिद्धार्थ गोरखपुरी
"दोगलों की बस्ती"
ओसमणी साहू 'ओश'
हम खुद में घूमते रहे बाहर न आ सके
हम खुद में घूमते रहे बाहर न आ सके
Dr Archana Gupta
@व्हाट्सअप/फेसबुक यूँनीवर्सिटी 😊😊
@व्हाट्सअप/फेसबुक यूँनीवर्सिटी 😊😊
*प्रणय*
सौ बरस की जिंदगी.....
सौ बरस की जिंदगी.....
Harminder Kaur
Loading...