स्वस्थ समाज
क्या समाज की परिभाषा है , क्यों समाज निर्माण हुआ है ।
हर घर में कोहराम मचा है , क्यों भाई भाई से चिढ़ा हुआ है ॥
हिन्दू और मुस्लिम के नाम पर , हरिजन और यादव के नाम पर ।
पूरब ,पश्चिम ,उत्तर ,दक्षिण ,देश जाति में बँटा हुआ है ॥
क्यों इस देश की यह हालत है , क्यों समाज यह डरा हुआ है ।
इसका कारण राजनिती है , मन में लालच भरा हुआ है ॥
लालच सबको छोड़ना होगा ,स्वस्थ समाज बनाना होगा ।
सबको मिलकर सोचना होगा ,देश कहाँ पर खड़ा हुआ है ॥
हम है जिम्मेदार देश के , हमसे ही तो समाज बना है ।
पहल हमें है करनी देश तो , इंतजार में खड़ा हुआ है
विजय बिज़नोरी