– स्नेह का बंधन –
– स्नेह का बंधन –
भाई – भाई को जोड़े रखता,
बहन – भाई को जोड़े रखता,
मां बेटे को जोड़े रखता,
पिता पुत्री को जोड़े रखता,
मानव – मानव को जोड़े रखता,
मनुष्यता को संसार में कायम जो रखता,
लोगो से लोगो को जोड़े रखता,
अपनो को अपनो से जोड़े रखता,
सबको एक सूत्र में जोड़े रखता,
यही है एक बंधन जो कहलाता है इस दुनिया में स्नेह का बंधन,
✍️ भरत गहलोत
जालोर राजस्थान