सोनेवानी के घनघोर जंगल
सोनेवानी के घनघोर और कठिन जंगल
विभिन्न वनस्पतियों से आच्छादित जंगल
टेढ़े मेढ़े पहाड़ी रास्तों से भरे अटपटे जंगल
हरी-भरी घनी झाड़ियों पेड़ों से पटे जंगल
न वाहनों का शोर न वन का ओर छोर
बस नाचे मन मोर मिलेंगे जंगल घनघोर
खुश कर देंगे मोड़ बिल्कुल न होंगे बोर
कहीं शांति चारों ओर कहीं पंछियों का शोर
पंछियों की यहां सुनाई देती है चहचहाट
महसूस होती है कभी शेर के आने की आहट
दिख जाए तो दिल में होने लगती है घबराहट
ओम तन बदन में होने लगती है थरथराहट
ओम प्रकाश भारती ओम्