सोच समझ कर वोलो वाणी रे
शब्द ब्रह्म संसार है वाणी
सरस्वती का वरदान है वाणी
वीणा का संगीत है वाणी
ज्ञान और विज्ञान है वाणी
अमृत वचनों का सार है वाणी
ईश्वर का वरदान है वाणी
मोक्ष मार्ग की राह वाणी
वशीकरण का मंत्र है वाणी
सप्त स्वरों का गान है वाणी
बंसी मधुर तान है वाणी
गीता वेद पुराण है वाणी
गुरु ग्रंथ का गान है वाणी
बाइबल और कुरान है वानी
ईश्वर का वरदान है वाणी
वशीकरण का मंत्र है वाणी
मोक्ष मार्ग का ज्ञान है वाणी
जप तप का वरदान है वाणी
ईश्वर का गुणगान है वाणी
व्यक्ति की पहचान है वाणी
सत्संग की सुरसरि है वाणी
अंतर मन की शक्ति वाणी
नवरस का उदगार है वाणी
व्यक्तिगत उदगार है वाणी
मीठी कड़वी जुवान है वाणी
अमृत विष सी आग है वाणी
वरदान और अभिशाप है वाणी
प्रेम और आशीर्वाद है वाणी
दावानल सी आग है वाणी
हिमगिरी सी शीतल है वाणी
जन-जन में प्यार जगाए वाणी
हिंसा द्वेष बढ़ाए वाणी
गले में हार डलाए वाणी
अपमान के घाव लगाए वाणी
जूते भी पढ़वाए वाणी
क्या चाहिए तुमको प्राणी
सोच समझ के बोलो वाणी
सुरेश कुमार चतुर्वेदी