सैनिक
पहचान है यह वर्दी हमारी,
वतन पर शहादत मेरा शान है।
एक हाथ में थाम तिरंगा दूजा बंदुक,
मुख पर जय हिंद का गौरव गान है।
रक्त रक्त की बूंद बूंद पर ,
खौलता हर सैनिक का अभिमान है।
जब भी यहां आन पड़ी जरूरत,
मातृभूमि हेतु कुर्बान हमारी जान है।
तलवार, गोले बारूद की मत पूछो,
सुदर्शन सा धारदार हमारा म्यान है।
दुनिया को हर मोर्चे पर ललकारता,
भारत का हर एक जवान हैं।
सुन ले पाकिस्तान और चीन जैसा नेक इरादा रखने वाले,
मौकापरस्त , दगाबाज झूठी यारी के ढोंग रचने वाले।
सौ गिदरो पर भारी भारत का हर एक शेर है,
हमारे बुलंद इरादों के सामने हर एक दुश्मन ढेर है।