सूरज को ले आता कौन?
सौर मंडल को रचना कितनी व्यवस्थित है। एक केंद्र में सूर्य स्थापित और अनगिनत समय से अपने अपने कक्ष में सूर्य की परिक्रमा करते हुए इसके ग्रह। आखिर कौन सी वो शक्ति है जो अनगिनत समय सूरज के चारों तरफ ग्रहों को व्यवस्थित तरीके से एक हीं कक्ष में परिक्रमा करवा रही है? आखिर कौन है सौर मंडल की सुव्यवस्था का आधार?
=====
एक केंद्र में कर स्थापित ,
दिनकर को रख आता कौन?
पृथ्वी, मंगल , बुध, शुक्र को,
वृत्त में गोल घुमाता कौन?
=====
निशा बाद प्रात को लाता,
रजनी में हिमकर चमकाता,
जभी आर्त्त हो धरा पुकारे,
जलधर से पानी बरसाता।
=====
अगर हमे ना कोई उठाये,
सुप्ति से ना हमें जगाए ,
शयन कक्ष की सुस्ती में रहते,
हमको ना कोई बताए।
=====
पर सदियों से उठा उठा कर ,
खग को प्रतिदिन बता बता कर,
सूरज को नित रोज जगा कर,
प्राची से ले आता कौन?
=====
एक केंद्र में कर स्थापित ,
दिनकर को रख आता कौन?
पृथ्वी, मंगल , बुध, शुक्र को,
वृत्त में गोल घुमाता कौन?
=====
अजय अमिताभ सुमन
सर्वाधिकार सुरक्षित
=====