सुख का मुकाबला
उस अमीर का सुख
मुझे बहुत विपन्न दिखा
और उस गरीब का सुख
बहुत सम्पन्न
एक चेहरे पर सुख गर्व सजा
मग़र सूजा दिखा था
जबकि दूजा मुख मुझे
दुख में भी हरा और अमीर हुआ लगा था
मुदा,
एक गरीब के सुख में सम्पन्न करने की शक्ति है
और, एक अमीर के सुख में विपन्नता बख्शने की!