*सुकृति: हैप्पी वर्थ डे* 【बाल कविता 】
सुकृति: हैप्पी वर्थ डे 【बाल कविता 】
★★★★★★★★★★★★★★★★
अठ्ठाइस अप्रैल जन्मदिन की
तिथि शुभ है आई
जन्मदिवस की तुमको सुकृति ! प्यारी ढेर बधाई
पाँच साल की हुईं
“वाटिका” में अब तुम हो जातीं
नया-नया स्कूल
पढ़ाई में जीवन -निधि पातीं
सदा रहे अक्षय जीवन में
मृदु-मुस्कान तुम्हारी
यह भोली बचपन की यात्रा
रहे अनवरत जारी
————————————
रवि प्रकाश : 28 अप्रैल 2016