सिपाही
सिपाही वर्दी में सुसज्जित होता,
सामाजिक वह स्वयं में होता,
खाकी वर्दी कानून का अधिकार,
मौका देख करे डंडे से प्रहार,
उद्दंड बदमाश चोर पर कसे शिकंजा,
घर और समाज में रहकर करे सुरक्षा,
तत्काल सूचना पर उपस्थित होते प्रत्यक्ष,
अराजकतत्वों पर बंदिश करते सख्त,
सेल्यूट करो सम्मान करो सिपाही का,
मदद करते मार्ग प्रशस्त करते जब,
अनुशासन और कानून व्यवस्था है दायित्व,
हर मौसम और मध्यरात्रि जगते हैं सब,
सिपाही देश का रक्षक होता है एक इंसान,
फर्ज निभाते और शहीद भी हो जाते देते हुए जान ।
✍🏼
बुद्ध प्रकाश,
मौदहा हमीरपुर ।