सिख लिया
बदलते समय में ढलना सिख लिया,
तेरे ग़म में अब रोना सिख लिया,
अंधेरा में ज्योति जलाना सिख लिया,
ग़म में खुशियां ढुंढना सिख लिया,
दिल से मुस्कुराना सीख लिया,
अच्छे – बुरे का फ्रक करना सिख लिया,
जहन्नम को जन्नत बनाना सीख लिया,
आंधी हो या तुफान अब जीना सीख लिया,
हाय मेरा दिल अब बिखरना भूल गया,
सीसे के तरह अब टुटना भूल गया,
इस दुनिया में यह दिल अब जीना सीख लिया,
तेरे बिना इस दुनिया से लङना सिख लिया,
हां सिख लिया हमने,
तेरे धोखे से सब कुछ सिख लिया,
वादे कर अनेक ,
अकेला छोड़ गया तु हमें
अब तो,
तेरे बिना जेम्मेदारीयां निभाना सिख,
स्वागत, सरकार करना सिख लिया,
दर्द भरे दिल से मुस्कुराना सीख लिया,
हां,
जग से नाता जोङाना सिख लिया,
फुरसत में तेरे यादों में खोना सिख लिया,
तेरे बिना हि तुमसे प्यार करना सिख लिया,
A tribute to the wife of martyr soldier