सिखा गया संघर्ष
सिखा गया संघर्ष, बीता साल पुराना
जीवन के हर क्षेत्र में, घाव दिया कैरोना
साफ सफाई और स्वच्छता, सिखा गया करोना
सावधानियां अन्न की कीमत, घर में हाथ बंटाना
कम से कम में शादी, क्रिया कर्म करवाना
समझा गया जीवन मूल्यों को,संयम भी सिखलाया
क्या अमीर और क्या गरीब, घर में समय बिताया
आगे आए मदद को व्यक्ति, भेदभाव झुटलाया
आवश्यक संयम और संतुलन, संघर्ष का पथ बतलाया
चक्रवात चीन का झंझट, व्यवसाय पर संकट आया
चली गई नौकरियां ढेरों, सब ने नुकसान उठाया
सिखा गया संघर्ष, बीता साल पुराना
सुरेश कुमार चतुर्वेदी