सिक्का उछालकर
रखता वो अपने आपको कैसे सँभालकर
करता रहा जो फैसले सिक्का उछालकर
कुछ इस तरा जला दिया है दूध ने मुझे
पीने लगा हूँ छाछ को भी मैं उबालकर
उसको कहाँ फिक़र हो जिंदगी कि मौत की
बैठा हुआ है वक्त़ जो साँचे में ढालकर
नफरत रही गरीबों की परछाई से जिसे
खुश हो रहा है देखिए कुत्तों को पालकर
उसको मजा शराब में आए भी क्यों भला
पीता रहा ग़मों को जो बोतल में डालकर
यूँ ही नहीं चमक रहा किरदार ये मेरा
लाया हूँ आसमाँ से सितारे निकालकर