सलाम आया है अभी पैग़ाम बाकी है
सलाम आया है अभी पैग़ाम बाकी है
उठा नहीं अभी तक वो गाम बाक़ी है
तबीयत हो कि मौसम बिगड़ ही जाता है
इनकी भी कोइ बननी लगाम बाक़ी है
भरी महफ़िल में कही ना कहने कि बात
या खुदा अब कौन सा इनाम बाक़ी है
सर फोड़ के उसी पत्थर से बार- बार
उन लौटती लहरों का अंजाम बाक़ी है
जो छू गये दिल ज़हन को हल्का कर गये
उन सुखनवरों का अब भी नाम बाक़ी है
कौन सी नज़र से मैं बहारों को देखूं
गुज़रना अभी यहाँ से तूफ़ान बाकी है
लगे है बरसों समेटने में फिर भी ‘सरु’
बिखरा हुआ अभी यहाँ सामान बाक़ी है