सर्दी
सर्दियों की चाहत है, गुनगुनी धूप
अदरक बाली चाय, गरम गरम सूप
मक्का की रोटियों, सरसों का साग
मां के हाथ का स्वाद, चूल्हे की आग
मैथी के परांठे, करते दिल वाग वाग
भजिए पकौड़े, गरमागरम मुंगौड़े
सेहतमंद लड्डू, मिल जाएं थोड़े थोड़े
सर्दियों का खान पान, गरम गरम परिधान
कड़कड़ाती ठंड, कुहरे से ढका आसमान
सर्दियों में घूमना देता सुकून है
सर्दियों का मौसम, मौसम का अफलातून है
नौजवान लोगों की, पहली पसंद है
उम्र दराज लोगों को,करती ये तंग है
सर्दियां गुलाबी सभी को पसंद हैं
कड़कड़ाती सर्दियों में रजाईयां पसंद हैं
सर्दियां सभी लिहाज से बहुत फायदेमंद हैं
सुरेश कुमार चतुर्वेदी