सर्दी
विशाल वैभव विलासिता की
चमचमाती चर्चित चकाचौंध में
आधुनिक सुख सुविधाओं के साधनों से सुसज्जित वातानुकूलित कक्ष में बैठकर अर्थ क्या बताएंगे हम
कड़ाके की ठंड ,शीत लहर का
इस सर्दी के कहर का
यदि जानना है अर्थ
तो चले सार्वजनिक स्थलों पर
भटकते मूक पशुओं के पास
या सड़क के इर्द गिर्द स्थित
चिरकाल से चिंतित चिथड़ो में
सिमटते सिसकते
उन अनाथ
वदहवास भिखारियों के पास
और पूछ ले अर्थ
पेड़ों में दुबके उन पीड़ित पक्षियों से भी शायद इन सब के पास छिपे हैं
सर्दी के सटीक जीवंत अर्थ
@ओम प्रकाश मीना