सम्मान
गणतंत्र दिवस समारोह
23 जनवरी ‘पराक्रम दिवस’ से प्रारंभ होगा
ये नेता जी सुभाष चंद्र का जन्म दिवस है
देश की स्वतंत्रता मे अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका
निभाने वाले का सच्चा सम्मान है।
भारत का गौरवशाली इतिहास उसके लिए बलिदान देने वालों को सम्मान दिलाने का
केन्द्र सरकार का ये निरंतर प्रयास है।
26 दिसम्बर को ‘वीर बाल दिवस’
गुरू गोविंद सिंह के चार साहबजादों की स्मृति मे
बच्चोंके ऐसे बलिदान का उदाहरण दुनियां मे नही
ये उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी
14 अगस्तको ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’
जिन्होने अपने खोये वीभत्स यातनायें सही
उनका दर्द पूरा देश महसूस करे।
31अक्टूबर ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती
567 रियासतों का एकीकरण कर
महान भारत राष्ट्र बनाया नमन ऐसे सपूत को
15 नवम्बर ‘जनजातीय गौरव दिवस’
आदिवासियों के सबसे बड़े नेता विरसा मुन्डा
अदम्य साहसी स्वतंत्रता संग्राम मे अंग्रेजो से
डटकर टक्कर लेनेवाले को याद करने का अवसर
इन निर्णयों से देश विभूतियों को याद रक्खेगा
ईसाई मिशनरी एवं अन्य पंथ
धर्मांतरण मे लिप्त लोगों का इरादा डगमगाएगा
विपक्ष इन कदमों को
राजनीतिक कूटनीति बता रहा
हो सकता है उनके नजरिए से सही हो
परन्तु देशवासियों के लिए आत्म सम्मान
बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण कदम है।
स्वरचित मौलिक
सर्वाधिकार सुरक्षित
अश्वनी कुमार जायसवाल कानपुर