सम्बन्ध
एक साक्षात्कार में साक्षात्कार कर्ता ने एक मजेदार प्रश्न किया- ‘तनख्वाह’ और ‘रिश्वत’ के मध्य क्या सम्बन्ध है?
साक्षात्कार दाता भी बहुत पहुँचा हुआ व्यक्ति था। उन्होंने कहा- ‘सर, वे परस्पर सौतन हैं।’
साक्षात्कार कर्ता ने पूछा- ‘वो कैसे?’ जरा विस्तार से बतलाएँ।’
साक्षात्कार दाता ने बताया- लोग रिश्वत लेने को इसलिए ‘अन्याय’ कहते हैं, क्योंकि वह पत्नी तनख्वाह के अतिरिक्त ‘अन्य आय’ होती है।
साक्षात्कार दाता वांछित पद पर सलेक्ट कर लिया गया।
डॉ. किशन टण्डन क्रान्ति
साहित्य वाचस्पति
भारत भूषण सम्मान प्राप्त
हरफनमौला साहित्य लेखक।