समानता का अधिकार
संविधान नियम कानून समानता का अधिकार देते हैं
कानून के रखवाले सफेदपोश बखिया उधेड़ देते हैं
बड़े ही अजीब हैं कानूनी फंदे
हाथी शेर सांड निकल जाते हैं
उसी फंदे में चूहे बिल्ली बकरी
आदि आदि फस जातेहैं
शिकंजा जरूरत के हिसाब से
कसा या ढीला किया जा सकता है
सक्षम को निकाला जा सकता है
और अक्षम को अंदर डाला जा सकता है
पावरफुल लोग कानून जेब में रख कर घूमते हैं
सामान्य लोग दर-दर की चौखट चूमते हैं
पुलिस फरियादी को डंडा दिखाती है
अपराधी को कुर्सी पर बैठाती है
देशभक्ति जन सेवा स्लोगन है
जनता थाने जाने से डर जाती है
न्याय पाना दूर की कौड़ी है
खप जाती कई पीढ़ी है
बाबू वकील न्यायधीश
सब की है बड़ी फीस
बढ़ती रहती हैं तारीख
मुवक्किल को उठती है टीस
पैसा कहीं पावर कहीं बाहुबल चलता है
आम है बेबस उसे कुछ भी नहीं मिलता है
लाख अभाबमें जीता है
लिए संविधान की गीता है