सबसे प्यारा माॅ॑ का ऑ॑चल
सबसे प्यारा माॅ॑ का ऑ॑चल
सबसे न्यारा माॅ॑ का ऑ॑चल
जहाॅ॑ मिले ममता की छाया
होता है वह माॅ॑ का ऑ॑चल–सबसे प्यारा
हर दुविधा में माॅ॑ का ऑ॑चल
हर पीड़ा में माॅ॑ का ऑ॑चल
रहता देखो सब के सिर पे
कुछ भी हो माॅ॑ का ऑ॑चल–सबसे प्यारा
ऑ॑धी आए तो माॅ॑ का ऑ॑चल
तुफाॅ॑ आए तो माॅ॑ का ऑ॑चल
बारिश धूप कड़ाके की ठंड
हमें बचाता माॅ॑ का ऑ॑चल–सबसे प्यारा
बिजली कड़के माॅ॑ का ऑ॑चल
बादल गरजने माॅ॑ का ऑ॑चल
डरने लगते हैं जब सायों से
सभी ढूंढते माॅ॑ का ऑ॑चल–सबसे प्यारा
स्नेह दिखाता माॅ॑ का ऑ॑चल
हवा डुलाता माॅ॑ का ऑ॑चल
‘V9द’ भर आएं ऑ॑ख कभी
अश्रु पौंछे माॅ॑ का ऑ॑चल–सबसे प्यारा