सपनों का अन्त
सपनों का अन्त
महज
एक घटना नहीं,
मौत होना है
जीवन का
दुनिया के गतित्व से,
विलुप्त होना है
हरियाली का
जंगलों के अस्तित्व से,
बेदखल होना है
वाहनों का
मार्गों के जड़त्व से,
वंचित होना है
बचपन का
माँ के ममत्व से।
– डॉ. किशन टण्डन क्रान्ति