सपना(बच्चों के भाव)
प्यारे प्यारे हमारे सपने
सच अगर हो जाते
मस्त होकर हम
सबको रोज़ सुनाते
हम अगर पक्षी होते
आसमान की सैर कर आते
चंदा मामा बनकर
सितारों से मिल आते
होते अगर हम सुंदर फूल
बग़ीचे को ख़ूब महकाते
चिड़ियाँ जैसे पंख फैलाकर
पैडों की डाली पर रैन बसेरा हम बसाते
नदियों जैसा जीवन होता
ख़ूब मस्ती से नाव चलाते
रंग बिरंगी मछली होते
जल में रहकर शोर मचाते
आसमान से बारिश बनकर
धरती मैया को भिगो जाते
होते हम अगर तितली
सब फूलों का रस पी जाते॥