सत्य की खोज
सत्य की खोज के तरीके अनेक
आईए जाने उनमें से कोई एक
ईश्वर है इस बात को कसौटी में कसें
जब हम कभी किसी संकट में फंसें
हमने उससे उबरने ईश्वर को पुकारा
लगा उसने हमें उस संकट से उबारा
इसे कहा जा सकता है संयोग
जब हमें हर बार कोई संकट से उबारे
यह नहीं हो सकता संयोग
हमें ईश्वर को मानना होगा
ओम कहता यही है सत्य की खोज
मौलिक और स्वरचित
ओमप्रकाश भारती ओम्
बालाघाट, मध्यप्रदेश