सत्य की खोज
सत्य की खोज
जन्म से लेकर मरण तलक फैला असत्य का राज
सत्य की बातें सब करते हैं अमल करे ना आज
खोज सत्य की करने घर से, निकले राजा रंक
राजा उलझा अहम में अपने बाजी ले गया रंक
खोज सत्य की करने में दी सारी उमर बिताई
मिला नही कहीं सत्य मगर सारी उमर गंवाई
जीवन भर का भ्रष्ट आचरण अब सत्य की खोज
मन कर्म वचन की शुद्धता यही सत्य की खोज
बात बात में झूठ का दामन,मन में भाव बैर का
सच के आगे कहां टिका है,छद्म खेल ये झूठ का
शाश्वत सत्य इस जगत में एक महान विचार है
थाम लो दामन सत्य का जीवन का यही आधार है
तत्क्षण तो असत्य ही सदा दिखाई पड़े बलवान
कालांतर में हरा झूठ को सच बन जाता है बलवान
कहते हैं जादू झूठ का सब पर जल्दी चढ़ता है
लेकिन दम तो सच के पिटारे में ही लेना पड़ता है
देखते हैं असत्य तो सर्वत्र ही दिखाई पड़ता है
सच के आगे फिर भी उसको झुकना ही पड़ता है
सदियों से देखते आए हैं सत्य प्रताड़ित होता है
लेकिन परास्त करना सत्य को टेढ़ी खीर होता है
आचरण में अपने सत्य का पालन सदा सुखी बनाएगा
विजयी होकर निकलोगे असत्य ताकता रह जाएगा
विजयी होकर निकलोगे असत्य ताकता रह जाएगा ।
इति।
इन्जी संजय श्रीवास्तव
बालाघाट मध्यप्रदेश
9425822488