सच दुनियांँ को बोल नहीं
निश्छल मन का है मोल नहीं,लेकिन वो मन बेमोल नहीं।
कुदरत को प्यारा निश्छल मन,मानुष का सच तो बोल नहीं।
ये कनक सोहती है उसको,जो पड़े गरलता के पीछे।
उनका तो सच से आभा है,जो पड़े सरलता के पीछे।
मत बोलो सच इस दुनियांँ को,कपटी निज आत्म टटोल नहीं।
कुदरत को प्यारा निश्छल मन,मानुष का सच तो बोल नहीं।
क्या कहूंँ रीत इस दुनियांँ की,जो सच को सदा सताया है।
पीपल के जड़ को सुखा दिया,कांटों का पेड़ लगाया है।
है अनमोल वृक्ष विषों का, फलदारों का मोल नहीं।
मत बोलो सच इस दुनियांँ को,कपटी निज आत्म टटोल नहीं।
मेरा भी क्या दर्द सुनोगे या खुद का सिर्फ़ सुनाओगे
दो दर्द मुझे भी तुम मानुष गर चैन इसी से पाओगे।
सुलगी रातें दहका दिन भी है शामों का कोई मोल नहीं।
है अनमोल वृक्ष विषों का, फलदारों का मोल नहीं।
पल भर की बात सुनो मेरी ,किंतु सदियों की कहानी है।
मन में है जिनके निश्छलता,उनके आंँखों में पानी है।
बोतल में जल अनमोल हुआ किंतु आंँसू का मोल नहीं।
सुलगी रातें दहका दिन भी है शामों का कोई मोल नहीं।
पल पल वहशत है आंँखों में ,वो मादकता को खोज रहे।
ओज चिन्ह विहीन भाल पर साधकता क्यों खोज रहे?
है प्रश्न जटिल तो उत्तर क्या? कह दो प्रश्नों से तौल नहीं
बोतल में जल अनमोल हुआ किंतु अश्कों का मोल नहीं।
निजता से रिश्ता बनती अनुराग सुलभ पर में होता
गर बड़े चाव से तुम दीपक हांँ बीच समंदर में सोता।
फिर कहता इस तूफानों से, है साहिल का कुछ मोल नहीं।
है प्रश्न जटिल तो उत्तर क्या? कह दो प्रश्नों से तौल नहीं।
दिल से दिल वृहद विशाल हुआ तिल्ली से जला मशाल हुआ
चलकर पाथिक क्रांति के पथ हां ओज युक्त यूंँ भाल हुआ।
जब दिव्य ज्योति जागृत हो तो बोलो कब मिलता मोल नहीं?
फिर कहता इस तूफानों से है साहिल का कुछ मोल नहीं।
मैं अभिलाषी हूंँ सतत समग्र योगी साधु को पूजा हूंँ।
मैं हूंँ सच में तनहा दिल या फिर दुनियांँ में कोई दूजा हूंँ।
गर तुम हो मेरी प्रीति अभय फिर मेरा क्यों कुछ मोल नहीं?
जब दिव्य ज्योति जागृत हो तो बोलो कब मिलता मोल नहीं?
थोड़ी सी कनक मुझे दे दो देखूँ क्या मोल मिलेगा अब?
जानूंँ भी तो इक बात यहांँ सोने से फूल खिलेगा कब?
सोते सपने भाते हैं पर जगते सपनों का मोल नहीं।
गर तुम हो मेरी प्रीति अभय फिर मेरा क्यों कुछ मोल नहीं?
छोड़ो दुनियांँ की बातें अब है व्यर्थ मनन और ये चिंतन।
उन्मुक्त उड़ो संवेग सिंधु से लेकर छूने स्वच्छंद गगन।
ये दिल है आओ बस जाओ होता दिल का भूगोल नहीं!
सोते सपने भाते हैं पर जगते सपनों का मोल नहीं।
©®दीपक झा “रुद्रा”