सच्चे लोग सागर से गहरे व शांत होते हैं!
सच्चे लोग सागर से गहरे व शांत होते हैं!
और झूठे लोग सरिता सम उच्छृंखल होते हैं!
भले देर ही सही सच खुद को साबित करता है,
इसीलिए सच्चा मानव अक्सर शांत ही रहता है!
और घबराहट में झूठा कई हथकंडे अपनाता है,
क्यूॅंकि भरोसा उसका रह-रहकर टूटता जाता है!
…. अजित कर्ण ✍️