संयम
बुद्धि मन पर संयम, जीवन का अच्छा नियम, यह सुख दुख भरा जीवन जब दूर दिल से संयम।
रोजी-रोटी प्रेम के नाते बिना संयम टूट जाते।
जीवन में है यह गम, उसका उसने थोड़ा संयम, मृत्यु को किया पसंद,
मेरे पास बचा संयम, वह जाने के पीछे दे गया गम, मैं जीता मिटे सब गम, मेरे हमदर्द सदा मेरे संग।
क्योंकि मेरे पास था संयम, कैसे आता यह संयम, इच्छाएं हो जाए जब कम।
जीवन में मृत्यु तक रहे चांदनी, मृत्यु तक कायम रखें अपना संयम।