संत मदर टेरेसा
मदर टेरेसा है विश्व की शान ,
आओ हम सब मिलकर मिलकर करें इन्हें सलाम,
संत की उपाधि पाई,
प्रभु प्रेम में लगन लगाई,
उनका सब जगमग दिखता,
ऐसा उनका कहना था,
गरीब बीमार अनाथ,
के लिए बनाया मिशनरीज का चैरिटी।
कोलकाता में करा इसका विस्तार,
देश विदेश में अनाथालय में विद्यालय की कड़ियां फैलाई
नोबेल शांति पुरस्कार में भारत से बड़ी उनकी शान
अंतरात्मा की आवाज सुनी जब
सब कुछ त्याग पीड़ितों की सेवा में जुट गई
प्यार की भूख रोटी की भूख से बड़ी है ऐसा उनका कहना था,
आओ आज हम सब मिल
उनके हर सपने को सच कर दे
सच्चे दिल से गरीब से गरीब
की सेवा में अपने को समर्पित कर दें।