संजीवनी सी बातें
होती हैं कुछ बातें जो हमें हौंसला देती हैं
बुझते हुए मन को
जो उमंग खोज ला देती है
होती हैं कुछ बातें जो हमें हौंसला देती हैं।
वो सार्थक बातें जिनमें बसती है ऊर्जा
पहले मन को फिर कर्म को
सकारात्मक जो देती हैं दिशा
सच की धरती पर उत्साह से सिंचित बातें
एक प्रगतिशील सोच ला देती है
होती हैं कुछ बातें जो हमें हौंसला देती हैं।
बातें जो कुछ जोड़ देती है
निराशा का मुख मोड़ देती हैं
वो संजीवनी सी बातें
जो हर पल उम्मीद बोती हैं
रात के अंधेरे में टिमटिम तारों सी बातें
उत्कंठा की अनोखी भोर ला देती हैं
होती हैं कुछ बातें जो हमें हौंसला देती हैं।
वो जाम्वंत की बातें जो हनुमान में पौरूष भरती हैं
सीता में भरती जिजीविषा
जो बातें त्रिजटा करती है
व्यथित मन और शिथिल तन में
अकर्मण्यता ग्रसित अर्जुन से
करते हैं केशव कुछ बातें
जो जीत का अद्भुत जोश ला देती है
होती हैं कुछ बातें जो हमें हौंसला देती हैं।
प्रतिकूलता के दलदल में खिले कमल सी बातें
हताशा की घटा टोप में दामिनी की चमचम-सी बातें
ज्येष्ठ की गर्मी में कूकती कोयल सी बातें
संयम की डोर से बंधी उड़ती पंतग सी बातें
जाने कहाँ से स्फूर्ती का बोध ला देती हैं
होती हैं कुछ बातें जो हमें हौंसला देती हैं।