श्री गणेश के बड़े कान
श्री गणेश के बड़े सूप जैंसे कान
मतलब धैर्य पूर्वक सुने श्रीमान
आवश्यक ध्यान से सुनें, मन ही मन गुनें
व्यर्थ सूप जैंसे फटक कर, अनसुना करें
जिंदगी में सफल होना है भरपूर,
तो बुराइयों से रहें दूर
काम की ही बात सुने,व्यर्थ से रहें दूर
भजन सत्संग मनन करें,मानव जीवन में जतन करें
यही है बड़े कान का अर्थ
समझ जाओगे, तो बन जाओगे समर्थ
जय श्री गणेश जी
सुरेश कुमार चतुर्वेदी