*शुभ विवाह की वर्षगॉंठ, बच्चों ने खूब मनाई (गीत)*
शुभ विवाह की वर्षगॉंठ, बच्चों ने खूब मनाई (गीत)
—————————————-
शुभ विवाह की वर्षगॉंठ, बच्चों ने खूब मनाई
1)
पोता-पोती सजे-धजे थे, जैसे बने बराती
खुशी हृदय में दादा-दादी, की शादी की आती
डांस किया सबने जमकर, फिर जयमाला डलवाई
2)
बच्चों ने पूछा दादी, बाबा से कहॉं मिली थीं
जगह फेसबुक-कॉलेज क्या, मन कलियॉं जहॉं खिली थीं
रिश्ते कैसे आते थे तब, हमने प्रथा सुनाई
3)
दादी ट्रे में चाय लिए, आई थीं उन्हें बताया
छोटे-से इंटरव्यू का फिर, अवसर मोहक आया
सुंदर रीति पुरानी यह, बच्चों के मन को भाई
शुभ विवाह की वर्षगॉंठ, बच्चों ने खूब मनाई
_________________________
रचयिता : रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 99976 15451