शुद्ध आहार बिहार
शुद्ध आहार बिहार
(विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस)
स्वस्थ और बेहतर कल को,
पौस्टिक शुद्ध सुरक्षित भोजन अपनाएं।
वैक्टेरिया वायरस फंगस से, खुद को बचाएं
फल सब्जियां, कीटनाशक रसायन मुक्त खाएं
अच्छी तरह धोकर, उपयोग में लाएं
प्रदूषित खाद्य पदार्थ खुला असुरक्षित भोजन,
हरगिज ना अपनाएं।
साफ सफाई से बने शुद्ध खाद्य पदार्थों भोजन को,
जीवन में अपनाएं।
साफसफाई सुरक्षित भोजन, जीवन के लिए जरूरी है
बीमार अगर नहीं पढ़ना है, जागरूक रहना जरूरी है
प्रदूषित खाद्य सामग्री भोजन से, लाखों जान गवांते हैं
शिकार हो जाते हैं बीमारियों के,
समय धन शरीर गंवाते हैं।
फास्ट फूड तेलीय भोजन से,
नाना व्याधियों से घिर जाते हैं।
जैसा खाओगे अन्न, वैसा हो जाता है मन
तन मन स्वस्थ रखना है, बेहतर जीवन बनाना है
शुद्ध आहार बिहार ही, जीवन में अपनाना है
सुरेश कुमार चतुर्वेदी