शीर्षक: नेक सलाह पापा की
🙏शीर्षक: नेक सलाह पापा की
अब सोच लिया मैने कि काम करना है
अपनी हिम्मत से किस्मत को बदलना हैं
गलत के आगे झुकना नही सोच बदलना हैं
माँ पापा के आगे ही बस झुकना सीखा हैं
यही नेक सलाह पापा की….
प्रचंड धूप में भी मेहनत करके चलना हैं
नही रुकना नही थकना बस चलते जाना है
गरीब बेसहारा को हिम्मत भी देना है
जब जरूरत पड़े उनको साथ खड़े होना है
यही नेक सलाह पापा की….
छाया बन अपनो संग खड़े रहना है
बड़ो की इज्जत हमेशा बनाये रखना है
ना बने रुकावट किसी के आगे
बस अपना सत्कर्म करना है
यही नेक सलाह पापा की….
छायादार पौधों को रोपित कर पालना हैं
पानी डालकर उनको छायादार बनाना है
सत्कर्म कर अपना नाम बनाना है
प्रकृति के साथ मिलकर जीवन यापन करना है
यही नेक सलाह पापा की….
देश की रक्षा में तनमन अर्पण करना है
युवाओं को देशभक्ति सिखाना हैं
दुश्मन के आगे कभी झुकना नही हैं
देश के लुई जरूरत पर जान निछावर करना है
यही नेक सलाह पापा की….
डॉ मंजु सैनी
गाज़ियाबाद