शीर्षक:सब सीखा पापा से
शीर्षक:सब सीखा पापा से
सब सीखा हैं पापा से…
मैने तो जीवन राह पर चलना भी सीखा पापा से
मैंने हमेशा हालात से लड़ना सीखा अपने पापा से
मुसीबत में भी हिम्मत से काम लेना सीखा पापा से
मंजिल की ओर बढ़ते जाना है यही सीखा हैं पापा से
सब सीखा हैं पापा से…
आत्मविश्वास भी बनाये रखना सिखाया पापा ने
टूटकर सवारना भी सिखाया पापा ने
सच्चाई की राह पर भी चलना सिखाया पापा ने
मेरी मंज़िल क्या है पहचान सिखाई पापा ने।
सब सीखा हैं पापा से…
कदम कदम सीखना हैं बताया पापा ने
सब का साथ देना मुसीबत में सिखाया पापा ने
किसी को कभी नही सताना बताया पापा ने
हर पल सछि राह पर चलना सिखाया पापा ने।
सब सीखा हैं पापा से…
आज भी तुम्हारे साथ, तुम्हारे पास हूँ बताया पापा ने
मैं हूँ और सदैव रहूँगा साथ तुम्हारे बताया पापा ने
गलती पर हमेशा समझाया पापा ने
सही गलत समझना कैसे है बताया ये भी पापा ने।
सब सीखा हैं पापा से…
डॉ मंजु सैनी
गाजियाबाद